भोपाल। राजधानी की क्राइम पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से डकैती में उपयोग होने वाले हथियार भी बरामद किए हैं. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में भी डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है. जिसके चलते सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
डकैती की योजना बना रहे 8 बदमाश गिरफ्तार, कई राज्यों में दर्ज हैं मामले - planning to robbery in bhopal
भोपाल की क्राइम पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से डकैती में उपयोग होने वाले हथियार भी बरामद किए हैं. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में भी डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है. जिसके चलते सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी भानपुर ब्रिज के पास डकैती की योजना बना रहे हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी कट्टा और राउंड सहित डकैती में उपयोग करने वाले हथियार बरामद किए हैं. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत अन्य राज्यों में भी डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी प्रदेश के अन्य जिलों में डकैती करते पकड़े गए हैं. फिलहाल वे भोपाल में डकैती करने की योजना बना रहे थे. इसी दौरान क्राइम पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और उनके पास से हथियार बरामद कर लिए. उन्होंने कहा कि जहां-जहां इन्होंने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. वहां की पुलिस को इनके बारे में जानकारी दे दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भी जल्द ही आकर इनसे पूछताछ करेगी. इन आरोपियों की गिरफ्तारी को जहां भोपाल पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है तो वहीं अब इस मामले में कोई बड़ा खुलासा भी हो सकता है. राजधानी में पुलिस आरोपियों की धरपकड़ तेजी से कर रही है, ये कार्रवाई भी इसी अभियान का एक हिस्सा है.