भोपाल| शहर की हनुमानगंज पुलिस को देर रात चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को 17 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया है. युवक पैसों का हिसाब नहीं दे पाया है. पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है. पुलिस का कहना है कि मामला जांच में है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
17 लाख रुपए के साथ युवक गिरफ्तार. पूछताछ जारी
राजधानी की हनुमानगंज पुलिस ने छोला रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 17 लाख रूपये बरामद किए हैं. युवक अभी तक पैसों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया है.
17 लाख रूपयों के साथ युवक गिरफ्तार
दरअसल हनुमानगंज पुलिस की टीम छोला रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक कार को रोका गया. कार में बैठे युवक से जब पूछताछ की गई तो उसके जवाब कुछ संदिग्ध नजर आ रहे थे. गाड़ी की चैकिंग के दौरान उसके पास से 17 लाख रुपए बरामद हुए हैं. जिसका उसके पास कोई हिसाब नहीं है. पैसों से जुड़े हुए उसके पास कुछ कागजात मिले हैं. पकड़े गए आरोपी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. युवक से पूछताछ की जा रही है.
Last Updated : Jan 12, 2020, 9:51 AM IST