मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा, गांजा और अवैध देसी शराब जब्त - Bhopal Crime Branch

भोपाल क्राइम ब्रांच और छोला पुलिस ने अलग-अलग मादक पदार्थ बेचने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Police arrested accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 24, 2020, 11:22 PM IST

भोपाल।क्राइम ब्रांच पुलिस और छोला पुलिस ने अलग-अलग मादक पदार्थ बेचने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बैरसिया संभाग के गुनगा थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तो वहीं छोला पुलिस ने भी एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 2 किलो गांजा बरामद किया है.

दो तस्कर गिरफ्तार

राजधानी भोपाल में लगातार माफियाओं और तस्करों और संगठित अपराधों में लिप्त अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से क्राइम ब्रांच पुलिस ने 40 पेटी देसी शराब बरामद की है. जिसकी कीमत ₹122500 बताई जा रही है. वहीं बता दें कि शराब तस्कर को पुलिस ने बैरसिया संभाग के गुनगा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफारी गाड़ी में रवि खत्री नाम का युवक शराब की तस्करी कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा.

छोला पुलिस ने भी एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो राजधानी भोपाल के छोरा इलाके के लक्ष्मी नगर का रहने वाला है. जिसके पास से 1 किलो 900 ग्राम गांजा पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत ₹50000 बताई जा रही है. वहीं शराब तस्कर के पास से पुलिस ने सफारी गाड़ी भी जब्त किए. जिसकी कीमत ₹10लाख आंकी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details