मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली किन्नर बनकर लोगों से पैसे वसूलने वाले दो लोग गिरफ्तार, ऐसे हुआ पर्दाफाश - नकली किन्नर

राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में नकली किन्नर बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक युवक और एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

fake  Shemale
नकली किन्नर बनकर लोगों से वसूली

By

Published : Oct 19, 2020, 2:14 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में नकली किन्नरों द्वारा पैसे वसूल करने का मामला सामने आया है. जहां एक महिला और एक युवक किन्नर बनकर लोगों से पैसे वसूल रहा था, उसी दौरान असली किन्नरों ने उन्हें देख लिया, और पुलिस को सूचना दी, पुलिस की सूचना पर दोनों नकली किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक पैसे कमाने के लिए यह लोग नकली किन्नर बन लोगों से पैसे वसूलते थे. दीपावली नजदीक है और लगातार किन्नर दीपावली पर्व की दुहाई देते हुए वसूली का कार्य कर रहे हैं. उसी दौरान जब किन्नर एक जगह पर अपने इलाके में वसूली करने गए, तो नकली किन्नरों ने पहले से ही पैसे वसूल लिए थे. जिसके बाद उन्होंने सूचना थाने को दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस उनसे पूछताछ में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details