मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Piplani police station area

राजधानी भोपाल में एक विद्यार्थी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Piplani police station area
पिपलानी थाना क्षेत्र

By

Published : Feb 1, 2021, 9:28 PM IST

भोपाल। राजधानी के पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने राह चलते एक विद्यार्थी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.

बता दें कि, विद्यार्थी अपने घर की ओर लौट रहा था. उसी दौरान दो बाइक सवारों ने विद्यार्थी के हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

राजेश सिंह भदोरिया, एएसपी
मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपी हुए गिरफ्तारएएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों आरोपियों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया गया. उनके पास जो चोरी का मोबाइल था, उसी के आधार पर लोकेशन ट्रेस किया गया. उनका कहना है कि इन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जल्द ही जेल भेजा जाएगा. हालांकि इससे पहले उनका कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. वहीं दोनों आरोपियों ने बताया कि वह शॉर्टकट से पैसा कमाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details