मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल में दो लोगों ने एक एनजीओ बनाकर निकाह पेंशन व आवास व सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने का काम किया है. शिकायत के बाद पुलिस नें दोनो को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested two accused for cheating in Bhopal
सरकारी योजनाओं के नाम पर धोखाधड़ी

By

Published : Feb 11, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 9:40 PM IST

भोपाल।कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. जिन्होंने लोगों को निकाह पेंशन व आवास योजना के नाम पर चपत लगाई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

सरकारी योजनाओं के नाम पर धोखाधड़ी


भोपाल में धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है कहीं जमीन को लेकर तो कई आपसी कारणों से, वहीं एक मामला कोहेफिजा थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां पर निकाह पेंशन व आवास व सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों से एनजीओ बनाकर धोखाधड़ी की गई है. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. जिनका नाम सादाब वह सोएब बताया जा रहा है.


इन्होंने लोगों को निकाह में राशि दिलाने व आवास में मकान दिलाने की बात को लेकर पैसे लिये थे. इन्होंने एक इंशाअल्लाह नाम का एनजीओ भी खोल रखा था जिसकी आड़ में यह लोग लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कहकर पैसे लेते थे.


वहीं BDA कॉलोनी के रहवासी कोहेफिजा थाना पहुंचे और पुलिस को आपबीती बताई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है जल्द ही पुलिस इस मामले का बड़ा खुलासा कर सकती है. हालांकि अभी चार से पांच लोगों ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

Last Updated : Feb 11, 2020, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details