मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपालः 11 किलो से ज्यादा गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार - bhopal

भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो गांजा तस्करों को पकड़ा है. इसके साथ ही गांजा खरीदने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी उड़ीसा से ट्रेन में गांजा रखकर मध्यप्रदेश आए थे.

Bhopal crime branch caught ganja smugglers
भोपाल क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करों को पकड़ा

By

Published : Feb 16, 2021, 1:49 AM IST

भोपाल।राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बतादें कि गांजा तस्कर उड़ीसा के रहने वाले हैं. इन गांजा तस्करों को पुलिस ने बैरसिया क्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार किया है, जो उड़ीसा से गांजा लेकर विदिशा में एक युवक को खपाने आए थे. उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांजा बेचने वाले दो तस्कर और गांजा खरीदने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

भोपाल क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करों को पकड़ा

नशे के कारोबारियों पर शिकंजा, 22 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

उड़ीसा से ट्रेन में रख कर लाए थे गांजा

आरोपी मूलतः उड़ीसा के रहने वाले हैं और ट्रेन में गांजा रखकर आए थे. इनके पास से 11 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है. वहीं भोपाल उतरने के बाद गांजा तस्कर विदिशा गांजा देने जा रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने इन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की है.

नशाखोरी के खिलाफ चल रहा है अभियान

एसपी क्राइम गोपाल धाकड़ ने बताया कि नशाखोरी के खिलाफ अभियान चल रहा है. उसी के तहत यह कार्रवाई की गई. अब पुलिस इनका रिमांड लेकर पूछताछ करेगी. जिसके बाद कोई बड़ा खुलासा हो सकता है. आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details