भोपाल।पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने राजधानी के अलग-अलग जगहों से तीन ट्रक चोरी किए, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.
ट्रक चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई - भोपाल में ट्रक चोरी
पुलिस ने राजधानी भोपाल के निशातपुर थाना क्षेत्र से ट्रक चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरी के तीन ट्रकों को भी बरामद किया है.
भोपाल में ट्रक चोरी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, एक युवक सस्ते दामों में ट्रक बेचने की बात कह रहा है, जिसके चलते पुलिस ने दबिश देकर ट्रक चोरी करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने निशातपुरा बिलखिरिया सहित ईंटखेड़ी से ट्रक चुराए थे.
पुलिस का कहना है कि, इन्हें न्यायालय में पेश करके रिमांड भी मांगी जाएगी. जिसके चलते इनसे और भी ट्रक चोरी होने की वारदातों का खुलासा हो सकता है. जबलपुर से भी ट्रक काटने की बात सामने आ रही है.