भोपाल। राजधानी की रातीबड़ पुलिस ने पूर्व में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन्होंने एक पुलिस जवान पर फायरिंग की थी. इन आरोपियों पर पुलिस द्वारा इनाम भी घोषित कर दिया गया था, जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी.
10 हजार रूपये का था इनाम घोषित
रातीबड़ पुलिस ने तीन डकैतों को गिरफ्तार किया है, जिन पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित था. 30 अगस्त 2015 को आरोपियों ने डकैती की वारदात को सैलानियों के साथ अंजाम दिया था. वहीं दूसरी बार भी इन लोगों ने एक परिवार के साथ डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.
इसके बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गई थी. यह आरोपी तीसरी बार भी डकैती की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे, उसी दौरान पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस कर्मियों को देख आरोपियों ने फायरिंग की थी, जिसमें से एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई थी.
मौके पर मौजूद 6 आरोपियों में से तीन आरोपी फरार चल रहे थे. वहीं पुलिस इनकी तस्दीक में कई दिनों से जुटी हुई थी. पुलिस को पता चला कि यह आरोपी देवास के अलग-अलग तहसील में रह रहे हैं, जिन्होंने अपना नाम अलग-अलग रखा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को सोनकच्छ से गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले को लेकर एसपी साईं कृष्णा थोटा का कहना है कि इन आरोपियों से पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद पता लगाया जाएगा कि इन सभी ने और भी डकैती की वारदात को अंजाम दिया है या फिर नहीं.