भोपाल। राजधानी की राज्य साइबर पुलिस ने निजी शोरूम में ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी सोने-चांदी के शोरूम में जाकर वाउचर के नाम पर ठगी करते थे. इन्होंने उत्तर प्रदेश, झारखंड और मध्यप्रदेश के शोरूम में जाकर कर्मचारियों से ठगी की थी.
निजी शोरूम में गिफ्ट वाउचर के नाम पर ठगी, वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - bhopal police
भोपाल के एक निजी शोरूम में ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही 15 लाख का सोना भी जब्त किया है. सभी बदमाश फर्जी गिफ्ट बाउचर के नाम पर शोरूम में ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
भोपाल के शोरूम में साइबर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद साइबर पुलिस ने मामले में तहकीकात करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी संचित अग्रवाल इसी शोरूम के वाराणसी ब्रांच में कैशियर का काम करता था. वहीं उसे यह आइडिया सूझा और उसने अपने दो मित्रों के साथ मिलकर 90 लाख रूपए के वाउचर छापें, जिसके जरिए आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपियों ने राजधानी भोपाल के शोरूम में 7 लाख और झारखंड-यूपी के शोरूम में करीब इतनी ही ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करी ढाई सौ ग्राम सोना बराद किया है. जिसकी कीमत 15 लाख रूपए बताई जा रही है. वहीं वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले चार मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी और भी कई वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे.