भोपाल। राजधानी के अवधपुरी थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जो सुबह के वक्त सूने घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवरात और एलईडी टीवी सहित करीब साढ़े तीन लाख रुपए का माल बरामद किया है. खास बात ये है कि वो कई कॉलोनियों में चौकीदारी की नौकरी भी कर चुका है.
सूने मकानों को निशाना बनाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, कई कॉलोनियों में कर चुका है चौकीदारी - भोपाल
भोपाल में अवधपुरी थाना पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो सूने घरों को निशाना बनाकर वहां चोरी करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपए का सामान बरामद किया है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी पुनीत वंशकार सुबह चार बजे से छह बजे के बीच ही सूने मकानों पर धावा बोलता था और घर में रखे जेवरात चोरी कर ले जाता था. आरोपी ने पूछताछ में चोरी की चार वारदातों को अंजाम देना कबूला है. बताया जा रहा है कि आरोपी पुनीत वंशकार पिपरिया का रहने वाला है और पिछले 1 साल से भोपाल में रह रहा था.
आरोपी पुनीत कई कॉलोनियों में चौकीदार की नौकरी भी कर चुका है. इस दौरान भी उसने सूने मकानों को अपना निशाना बनाया. पुलिस के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.