मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार - Bhopal Crime Branch Police

भोपाल में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक इनामी बदमाश तौफीक उर्फ शूटर को गिरफ्तार किया है. तौफीक काफी समय से फरार चल रहा था.

पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश

By

Published : Aug 26, 2019, 8:26 AM IST

भोपाल।इनामी कुख्यात बदमाश और एक मामले में हत्या के आरोपी तौफीक उर्फ शूटर को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था. तौफीक काफी समय से अपने एक दोस्त के घर छिपा था. पुलिस ने इसी घर की घेराबंदी कर तौफीक को पकड़ा है.

क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि 9 जून को राजधानी के स्टेशन बजरिया क्षेत्र में शोएब उर्फ अन्ना नाम के बदमाश पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस हमले में शोएब गंभीर रूप से घायल हो गया था. शोएब से पूछताछ के दौरान पता लगा था कि एक प्रॉपर्टी को लेकर शोएब का तौफीक से विवाद चल रहा था. इसी वजह से तौफीक के इशारे पर ही शोएब की हत्या करने की कोशिश की गई थी. पुलिस के द्वारा इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी. साथ ही इन आरोपियों के ऊपर इनाम भी घोषित किया गया था.

शुक्रवार को स्टेशन बजरिया क्षेत्र स्थित 80 फीट रोड से इसी मामले में फरार चल रहे आरोपी वसी अली उर्फ फजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ के दौरान पता लगा कि तौफीक ऐशबाग क्षेत्र में अपने एक दोस्त के घर पर रह रहा है. सूचना के आधार पर संबंधित मकान के चारों तरफ पुलिस ने घेराबंदी कर दी.

आरोपी को पुलिस के आने की भनक लगते ही वह मकान की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया. इसके बाद उसने अपनी पिस्तौल निकालकर पुलिस को डराने का प्रयास भी किया, लेकिन भारी संख्या में पहुंची पुलिस को आता देख भागने की कोशिश में उसने दो मंजिल ऊपर से छलांग लगा दी, जिससे उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया है. फिलहाल पुलिस तौफीक से और भी कई मामलों में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details