भोपाल।इनामी कुख्यात बदमाश और एक मामले में हत्या के आरोपी तौफीक उर्फ शूटर को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था. तौफीक काफी समय से अपने एक दोस्त के घर छिपा था. पुलिस ने इसी घर की घेराबंदी कर तौफीक को पकड़ा है.
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि 9 जून को राजधानी के स्टेशन बजरिया क्षेत्र में शोएब उर्फ अन्ना नाम के बदमाश पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस हमले में शोएब गंभीर रूप से घायल हो गया था. शोएब से पूछताछ के दौरान पता लगा था कि एक प्रॉपर्टी को लेकर शोएब का तौफीक से विवाद चल रहा था. इसी वजह से तौफीक के इशारे पर ही शोएब की हत्या करने की कोशिश की गई थी. पुलिस के द्वारा इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी. साथ ही इन आरोपियों के ऊपर इनाम भी घोषित किया गया था.