भोपाल। राजधानी के शाहजहानाबाद पुलिस ने 10 साल के नाबालिग पवन की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अरुण यादव को भोपाल के अरवलिया से गिरफ्तार कर लिया है. अरुण यादव ने नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने अपना गुनाह पुलिस के सामने खुद कबूल किया है, पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य और हत्या के आरोपी गिरफ्तार - भोपाल न्यूज
राजधानी के शाहजहानाबाद पुलिस ने 10 वर्षीय नाबालिग पवन के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अरुण यादव ने खुद अपना गुनाह कबूल किया है.
राजधानी में 23 तारीख की सुबह हड़कंप तब मच गया जब 8बच्चों के लापता होने का मामला दर्ज कराया गया था. उन्हीं बच्चों में से 10 साल के पवन के लापता होने का मामला भी सामने आया था, जिसमें पुलिस को 28 तारीख की रात पवन की लाश मिली थी, जिसे पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया था. पोस्टमार्टम में ये सामने आया था कि बच्चे की हत्या गला दबाकर की गई है, इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो संदेही आरोपी गोपाल यादव उर्फ लालू और मंट्टू को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ पर पता चला कि इनके साथ एक और आरोपी था अरुण यादव, जिसने बच्चे की गला दबा कर हत्या की थी, जिसके चलते पुलिस अरुण यादव की तलाश में लगी हुई थी.
पुलिस ने अरुण यादव को अरवलिया से गिरफ्तार किया है, अरुण यादव ने पुलिस को बताया कि मृतक पवन को गाय, भैंस से बहुत लगाव था. जिसके चलते वो आरोपी अरुण यादव के यहां गाय, भैंस देखने अक्सर जाता था, उस दिन भी वो परीक्षा देने के बाद आरोपी के यहां गया था तब ये तीनों आरोपी और मृतक नाबालिग नेवरी स्थित तलाब में नहाने गए थे. और वापसी के दौरान बाइक पर आरोपियों ने पवन को झाड़ियों की तरफ ले गए, जहां पहले उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.