भोपाल। प्रदेश में बलात्कार की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं, आए दिन कोई न कोई ऐसा केश आ जाता है, जो समाज को झकझोरकर कर रख देता है. नया मामला भोपाल के गांधीनगर थाने क्षेत्र में आया है, जहां एक पिता पर उसकी बेटी का बलात्कार करने का आरोप लगा है. घटना लगभग 5 महीने पहले की बताई जा रही है. फिलहाल अरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, गांधी नगर थाने में मामला दर्ज - बेटी को हवस का शिकार
राजधानी के गांधीनगर थाना क्षेत्र में समाज को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता पर अपनी ही बेटी के बलात्कार का आरोप लगा है.
![पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, गांधी नगर थाने में मामला दर्ज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5084193-thumbnail-3x2-aaa.jpg)
बेटी को बनाया हवस का शिकार
बेटी को बनाया हवस का शिकार
5 माह पहले जब लड़की की मां और पिता के बीच विवाद हो गया था , जिसके बाद नाबालिग को पिता दबाव देकर अपने साथ रखा था. लेकिन जब मां को अपने पति के करतूत के बारे में पता चला तो उनके गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने अरोपी पिता को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.