भोपाल।राजधानी की आरपीएफ (RPF) टीम ने करीब 16 दिन बाद ट्रेन पलटने की कोशिश करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है. 36 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद RPF टीम आरोपी तक पहुंची. आपको बता दें, आरोपी ने 19 जून को देर रात यात्रियों से भरी ट्रेन को पलटाने की कोशिश की थी. आरोपी ने इसके लिए पटरी पर 8 फीट लंबी लोहे की एक रॉड भी रख दी थी, ताकि ट्रेन पटरी से उतर जाए. आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस उसे सीधे मौके पर ले गई, जहां उसने पूरी वारदात का खुलासा किया. RPF ने बाद में आरोपी को ऐशबाग पुलिस को सौंप दिया है.
आरोपी को घटनास्थल ले गई पुलिस
ऐशबाग पुलिस जब आरोपी को घटनास्थल पर लेकर पहुंची, तो वहां उसने सारी कहानी बताई. आरोपी ने बताया कि किस तरह उसने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. उसने यह भी कबूला कि शराब के नशे में वह ट्रेन को पलटाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से जांच शुरू कर दी है. अंदेशा जताया जा रहा है कि वारदात में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.