भोपाल।राजधानी पुलिस इन दिनों असंगठित अपराधों में लिप्त आरोपी और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं बजरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कई मामलों में फरार चल रहा आरोपी सलमान काला को एमपीईबी मैदान से गिरफ्तार करने के बाद निशातपुरा थाने को सौंप दिया हैं. आरोपी के पास से कट्टा बरामद किया गया है.
भोपाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई मामलों में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार - bajariya police
मुखबिर की सूचना पर भोपाल की बजरिया पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे आरोपी सलमान काला को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
![भोपाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई मामलों में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार Accused Salman Black arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5458438-thumbnail-3x2-img.jpg)
आरोपी सलमान काला हुआ गिरफ्तार
आरोपी सलमान काला हुआ गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने बताया कि इसके ऊपर राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज है. पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी. वहीं कुछ दिन पहले आरोपी ने ईटखेड़ी में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से वो फरार चल रहा था. आगे पुलिस ने बताया कि आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए कट्टे के साथ बैठा हुआ था. वहीं पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने उसे धर दबोचा.