भोपाल। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने आज मध्यप्रदेश बंद का आह्वान किया. भोपाल में बंद को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सड़क पर उतरे. जहां बंद कराने के दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और पार्षद गुड्डू चौहान सहित अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पीसी शर्मा गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री पीसी शर्मा विट्ठल मार्केट क्षेत्र में जबरदस्ती बंद करा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पीसी शर्मा सहित कांग्रेसियों को सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा है. वहीं इंदौर में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी मोर्चा संभाल रहे हैं. इसी तरह पूर्व सीएम कमलनाथ भी इंदौर पेट्रोल डीजल की कीमतों का विरोध जताएंगे.
पीसी शर्मा को जेल ले जाती पुलिस कांग्रेस आज आधे दिन करेगी MP बंद
बता दें डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग बेहद परेशान है. इसी मुद्दे को उठाने के लिए कांग्रेस आज बंद का आह्वान किया था. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.