अवैध शराब और ब्राउन सुगन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - liquor-and-brown-smuggler
राजधानी पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे दो युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक अन्य मामले में ब्राउन सुगन बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.
![अवैध शराब और ब्राउन सुगन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4763800-thumbnail-3x2-img.jpg)
भोपाल। राजधानी में नशा फ्री अभियान के तहत पुलिस लगातार धरपकड़ कर रही है इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने दो अन्य थानों से अलग अलग आरोपियों को गिरफ्तार किया है
मामला रातिबड़ थाने का है जहाँ लगभग साढ़े पांच लाख रुपये की शराब पुलिस ने जब्त की है. सीहोर निवासी दो युवक कार से शराब ले जा रहे है .मौके पर घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपियों के पास ने 10 पेटी शराब जब्त की है.
वहीं दूसरा मामला हबीबगंज थाने का है जहां पुलिस ने एक आरोपी को ब्राउन शुगर लिए हुए गिरफ्तार किया जिससे लगभग डेढ़ लाख का ब्राउन शुगर मिला.