भोपाल। शहर के छोला और निशातपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक मकान से 26 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों से पुलिस ने लगभग 3 लाख रुपये भी जब्त किए हैं. मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया है. वहीं जुआरियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है.
पुलिस ने जुआ खेलने वाले 26 जुआरियों को किया गिरफ्तार, करीब 3 लाख रुपये बरामद - जुआरी गिरफ्तार
भोपाल में पुलिस ने एक जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया है. जिसमें 26 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. और करीब 3 लाख बरामद किए हैं.
पुलिस ने 26 जुआरियों को किया गिरफ्तार
छोला मंदिर और निशातपुरा पुलिस ने अटल नेहरू नगर के एक घर पर दबिश देकर 26 जुआरियों को पकड़ा है. घर का मालिक सलीम हॉल में जुआ खिलवा रहा था. पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और लगभग 3 लाख बरामद किए हैं. साथ ही मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी सिर्फ भोपाल के नही बल्कि भोपाल से बाहर से भी पहुंचे थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर इस जुआ के अड्डे का पर्दाफाश किया है.
Last Updated : Feb 5, 2020, 8:17 PM IST