भोपाल।शहर की मोबाइल दुकानों में Apple आईफोन कंपनी के फर्जी कलेक्शन और एसेसरीज बेचने का मामला सामने आया है. मोबाइल दुकानों में मौके पर एप्पल कंपनी से मिलते-जुलते मोबाईल कवर, एआई पेड कवर, ए चार्जर, ए एयर फोन, ए कैमरा ग्लास बरामद किए हैं. जिनकी कुल कीमत 7 लाख 66 हजार रूपए आंकी जा रही है. ये कार्रवाई हबीबगंज थाना और एप्पल कंपनी के अधीकृत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से की है. पुलिस ने दुकान संचालकों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट समेत तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने एप्पल कंपनी के एजेंट की शिकायत पर ये कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 10 नंबर मार्केट की चार मोबाइल दुकानों पर कार्रवाई की थी, जहां नकली ब्रांडेड एसेसरीज मिलने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें-सावधान ! नकली प्लाज्मा चढ़ाने से शख्स की मौत, पुलिस ने किया रैकेट का खुलासा, चार गिरफ्तार
सस्ते दाम में बेचते थे ब्रांडेड एसेसरीज
जानकारी के मुताबिक आरोपी लोकल एसेसरीज पर एप्पल का लोगो लगाकर फर्जी माल बेचते थे. एक मोबाइल कवर को वे 800 से एक हजार रुपए तक में बेचते थे, जो कि उन्हें महज 100 रुपए में मिलता था. जबकि असली एप्पल का मोबाइल कवर करीब दो हजार रुपए तक में मिलता है.
अवधपुरी में भी की गई कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई
अवधपुरी पुलिस ने भी कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरो कंपनी और पंखे की कंपनी का सामान बेचने वाले दो अलग-अलग जगह पर कार्रवाई की है, जिसमें आरो कंपनी के ढाई लाख रुपए का माल बरामद किया गया है, तो वहीं पंखा बेचने वाली दुकान से 70 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है.
पढ़ें-भोपाल: मिलावटखोरों के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 900 बोरी नकली सीमेंट जब्त
सीमेंट कंपनियों पर क्राइम ब्रांच कर चुकी है कार्रवाई
दो दिन पहले ही क्राइम ब्रांच ने भी कॉपीराइट एक्ट के तहत सीमेंट कंपनियों में कार्रवाई की है. जहां से 900 बोरी नकली सीमेंट क्राइम ब्रांच ने जब्त की थी. साथ ही अलग-अलग ब्रांड की कंपनियों की बैग भी जब्त किए थे.