भोपाल। राजधानी में सीआरपीएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. नौकरी का झांसा देने वाला खुद सीआरपीएफ का पूर्व जवान है. जिसने राहुल नाम के युवक से सीआरपीएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर ढ़ाई लाख रुपए में सौदा तय किया था,लेकिन इससे पहले कि वह रूपए लेकर फरार होता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार - भोपाल में लाखों की ठगी
पूर्व सीआरपीएफ के जवान को ठगी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि सीआरपीएफ का यह पूर्व जवान लोगों से पैसे लेकर नौकरी दिलाने का झांसा देता था.
CRPF में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
सीआरपीएफ का पूर्व जवान धर्मेंद्र टिकेत सात महीने पहले तक सीआरपीएफ ग्वालियर में पदस्थ था. इसके बाद धर्मेंद्र का ट्रांसफर छत्तीसगढ़ जगदलपुर में हो गया लेकिन छुट्टी पर आए धर्मेंद्र ने दोबारा नौकरी ही ज्वाइन नहीं की और नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने लगा. पुलिस ने धर्मेंद्र के पास से चार फर्जी सीले भी बरामद की. जो सीआरपीएफ अधिकारियों के नाम से बनाई गई है. इसके अलावा पुलिस ने जाल साज के पास से कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं.