मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठग गिरोह का खुलासाः कई जिलों में व्यापारियों को लगा चुका है चूना - भोपाल

राजधानी भोपाल की हबीबगंज पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो प्रदेश के कई जिलों में व्यापारियों से लाखों की ठगी करके फरार हो जाते थे.

भोपाल पुलिस के हत्थे चढ़ा ठगी करने वाला गिरोह

By

Published : Jul 6, 2019, 11:44 PM IST

भोपाल। प्रदेश में ठगी के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन भोपाल में फिल्मी अंदाज में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी नकली व्यापारी बनकर ठगी को अंजाम देते थे. हबीबगंज थाना पुलिस ने इन शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है.

भोपाल पुलिस के हत्थे चढ़ा ठगी करने वाला गिरोह
गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पुलिस ने करीब 92 हजार 468 रुपये का पेंट और प्राइमर बरामद किया है. ये शातिर ठग दुकानदारों से व्यापारी बनकर बात करते थे और उनसे समान लेकर पेमेंट के नाम पर फर्जी चैक थमा देते थे. पुलिस ने बताया कि ये ठग फर्जी चैक पर खाताधारक के फर्जी साइन कर पेंट की दुकानों से सामान लेते थे. इस वारदात में जो कार इस्तेमाल करते थे, उसमें भी फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे और उस कार में ही माल रखकर कम दामों में ग्राहकों को बेच देते थे.धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में चार लोग हैं जिनका नाम गौरव त्रिवेदी उर्फ मंजीत, गोपाल यादव, धीरज शरण उर्फ नितिन और प्रणव सक्सेना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये शातिर ठक अपने इसी शातिराना अंदाज से इंदौर, उज्जैन, धार समेट प्रदेश के कई जिलों के व्यापारियों को ठग चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details