Bhopal CRPF Recruitment: सीआरपीएफ भर्ती में आए 9 युवकों के दस्तावेजों में पाई गई गड़बड़ी, गिरफ्तार - Bhopal Crime News
भोपाल के सीआरपीएफ कैंपस में डॉक्यूमेंट सत्यापन के दौरान 9 युवकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी पाए जाने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. सीआरपीएफ ने पकड़े गए युवकों के मूल निवासी और जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए.
सीआरपीएफ भर्ती में युवकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी
By
Published : Jul 27, 2023, 3:54 PM IST
भोपाल। राजधानी में सीआरपीएफ में भर्ती हुए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट सत्यापन करने की कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में बीते दिन सीआरपीएफ के डॉक्यूमेंट सत्यापन में आए 9 युवकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई, जिसके बाद सीआरपीएफ ने इन युवकों को पकड़ कर मिसरोद थाने में ले गई, जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
सीआरपीएफ अधिकारियों को ऐसे हुआ शकः बताया जा रहा है कि यह लोग मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उनकी शिक्षा मध्य प्रदेश में हुई है, लेकिन इन लोगों ने अपने मूल निवासी और जाति प्रमाण पत्र असम और पश्चिम बंगाल के बनवा रखे थे. इन लोगों की लिखित परीक्षा, मेडिकल जांच वगैरह सब कुछ हो चुकी थी, लेकिन बीते दिन जब यह युवक डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए सीआरपीएफ कैंपस में पहुंचे तो अधिकारियों को कुछ शक हुआ, जिसके बाद इन 9 उम्मीदवारों को थाने ले जाकर इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया. सभी की गिरफ्तारी मौके से ही हो गई है.
पकड़े गए युवकों की पहचानःपुलिस ने बताया कि इन युवकों की पहचान मनजीत रजनीश,देवानंद, नवनीत, विपिन कुशवाहा, शिवम कश्यप, विवेक कुमार, कमल सिंह और आदर्श कुमार के तौर पर हुई है. इन युवकों की लिखित परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी हो चुके थे. उसके बाद ये युवक डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए सीआरपीएफ कैंप भोपाल में आए थे. इसी दौरान इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. इस पर सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक अमुष संगा बाकी अन्य आरक्षक 9 युवकों को थाने लेकर आए और इन सभी के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज कराया.
डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी के चलते 9 युवक गिरफ्तारः इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रास बिहारी सिंह ने बताया कि, ''सीआरपीएफ भोपाल कैंपस में भर्ती हुए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट सत्यापन का काम चल रहा था. इसी दौरान 9 युवकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई. सीआरपीएफ के अधिकारी ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा."