भोपाल। जिला जज के आदेश के पर सोमवार को राजधानी भोपाल के जिला न्यायालय परिसर में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने चेकिंग की. जिसमें कोर्ट में आए सभी मुजरिम और संदिग्धों को रोककर उनकी तलाशी ली गई.
भोपाल जिला न्यायालय में पुलिस की चेकिंग, आने- जाने वाले लोगों की ली तलाशी - संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल
भोपाल जिला न्यायालय परिसर में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने चेकिंग की. इस दौरान कोर्ट में आए सभी मुजरिम और संदिग्ध लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली गई.
पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से किया मॉक ड्रिल
बता दें कि, कुछ दिन पहले कोर्ट परिसर में ही मारपीट का मामला सामने आया था. जिसको देखते हुए जिला जज ने कार्रवाई करने की बात कही थी. जिसके बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. वहीं एडिशनल एसपी निश्चल हरिया ने बताया कि, यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. जिससे किसी भी प्रकार के संदिग्ध लोग जिला कोर्ट में प्रवेश ना कर पाएं. यदि कोई संदिग्ध पाया जाएगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 24, 2020, 9:09 PM IST