मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल के कई थाना क्षेत्रों में पुलिस ने आरोपियों को दबोचा - bhopal police

राजधानी भोपाल की अलग अलग थानों की पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें लूट, चोरी, अड़ीबाजी के अलावा एक फरार वारंटी भी शामिल है.

police action on many accused
राजधानी पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jun 7, 2020, 5:17 PM IST

भोपाल। टीलाजमालपुरा, कोहेफिजा, अवधपुरी और कोलार पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में एक ही रात में चार मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से ढाई लाख रुपए का चोरी का माल भी बरामद किया है. जिन घरों में चोरी हुई, उसके सदस्यों को दूसरी जगह क्वारेंटाइन किया गया है. पुलिस ने संदेह के चलते एक आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने पूरी सच्चाई बता दी.

दूसरे मामले में कोहेफिजा पुलिस ने राजगढ़ से आए लक्ष्मी नारायण चंद्रवंशी के साथ लूट करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लूट के 28 हजार रूपए भी बरामद कर लिया है. हालांकि, आरोपियों ने 50 हजार की लूट की थी. इस मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस तलाश रही है. आरोपियों ने लूट की घटना को रेकी करने के बाद ही अंजाम दिया था.

लक्ष्मी नारायण राजगढ़ से अपने पिता का इलाज कराने के लिए लालघाटी स्थित सर्वोत्तम हॉस्पिटल गया था, जब वो सर्वोत्तम हॉस्पिटल के टेबल पर बैठा था. उसी दौरान चार लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. थाना निशातपुरा और कोहेफिजा पुलिस की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तो वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस ने इनके पास से लूट के पैसे के साथ बाइक भी बरामद किया है.

वहीं अवधपुरी पुलिस ने अड़ीबाज को गिरफ्तार किया है, ये आरोपी दुकानदारों से आरटीआई कार्यकर्ता बनकर डरा धमकाकर पैसे ऐंठता था. जिससे परेशान दुकानदारों ने पुलिस से शिकायत की थी, पुलिस ने आरोपी जितेंद्र प्रसाद के बारे में पता लगाया तो पता लगा कि पिपलानी सहित कई अन्य थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इसी तहर कोलार पुलिस ने 7 साल से फरार चल रहे वारंटी आरोपी पीलू भोई को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है वो कई बार पुलिस को चकमा देकर भाग चुका था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पीलू भोई को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details