भोपाल।टीटी नगर पुलिस ने 5 आरोपियों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के तहत गिरफ्तार किया है. वहीं राजधानी पुलिस ने मौके से आरोपियों की गाड़ी भी जब्त की. राजधानी भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में प्यारे मियां के रिश्तेदार व पुत्रों पर भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्यारे मियां के रिश्तेदारों पर पुलिस ने की कार्रवाई, मामला दर्ज - प्यारे मियां के रिश्तेदार गिरफ्तार
भोपाल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही राजधानी पुलिस ने मौके से आरोपियों की गाड़ी भी जब्त की. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने के चलते प्यारे मियां के रिश्तेदारों पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
आरोपी प्यारे मियां
टीटी नगर पुलिस ने प्यारे मियां के रिश्तेदार सहित उनके लड़कों पर भी कार्रवाई की है प्यारे मियां नाबालिक यौन शोषण के मामले में रिमांड पर हैं. वहीं टीटी नगर पुलिस ने एक फोर व्हीलर कार में प्यारे मियां के तीन बेटों और दो रिश्तेदारों को घूमते पाया गया. जिसके चलते पुलिस ने जब पूछताछ की तो वो घूमने की वजह नहीं बता पाए, जिसके चलते धारा 188 के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.