मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों पर गाड़ियों के प्लग काटने का आरोप, होगी जांच - Incident of cutting of vehicles plucks in Bhopal

सोमवार रात को भोपाल के घाट मस्जिद के पास गाड़ियों के प्लक काटने का मामला सामने आया, नमाजियों ने पुलिस पर आरोप लगाया है.

police-accused-of-cutting-a-car-pluck-in-bhopal
मस्जिद सीढ़ी घाट पर पुलिसकर्मियों के ऊपर गाड़ियों के प्लक काटने का आरोप

By

Published : Jun 17, 2020, 8:39 PM IST

भोपाल। सोमवार रात राजधानी के इकबाल मैदान के पास सीढ़ी घाट मस्जिद के पास गाड़ियों के प्लक काटने का मामला सामने आया है, जिसमें मस्जिद में नमाज पढ़ने आए नमाजियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने ही यह प्लग काटे हैं और वीडियो वायरल किया है. हालांकि पुलिस इस मामले में कह रही है कि जांच कराया जाएगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

सीएसपी बिट्टू शर्मा, कोतवाली

बता दें कि बीती रात राजधानी भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र में इकबाल मैदान के पास सीढ़ी घाट के मस्जिद में जब नमाजी नमाज पढ़ने गए थे, उस दौरान उनकी गाड़ियों के प्लग काटने का मामला सामने आया है, जिसके बाद आक्रोशित नमाजियों ने पुलिस पर आरोप लगाया है और कहा है कि पुलिसकर्मियों ने ही गाड़ियों के प्लग काटे हैं.

उनका कहना है कि जब हम बाहर आए तो पुलिस की डायल 100 गाड़ी खड़ी हुई थी. वहीं पुलिसकर्मियों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगातार वहां के लोगों की असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने को लेकर शिकायतें आ रही थी, जिसको लेकर कार्रवाई करने यहां पहुंचे हैं. मौके पर पहुंचने पर देखा कि कुछ असामाजिक तत्व अंधेरी गलियों में छिपकर बैठे हैं और कुछ कर रहे हैं, जिसके बाद जैसे ही वहां पहुंचे तो वे भाग खड़े हुए.

हालांकि वहां खड़ी सभी गाड़ियों के प्लग नहीं कटे थे, जिसके चलते उनका कहना है कि असामाजिक तत्वों ने ही काटे होंगे. आला अधिकारियों ने इस मामले की जांच कोतवाली सीएसपी बिट्टू शर्मा को सौंप दी है. वहीं कोतवाली सीएसपी बिट्टू शर्मा ने कहा है कि इस मामले की जांच सख्ती से की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details