जमशेदपुर/भोपाल।चक्रवाती तूफान यास (yaas cyclone) के शांत हो जाने के बाद जमशेदपुर के स्वर्णरेखा, खरकई और बागबेड़ा के बड़ौदा घाट में बाढ़ के पानी से जहरीले सांप निकलने लगे हैं. ये सांप शहर के रिहायसी इलाकों में घुस रहे हैं. इन जहरीले सांपों को स्नैक कैचर (Snake catcher) पकड़ रहे हैं और वन विभाग को सौंप रहे हैं.
yaas cyclone effect: तूफान के कारण निकल रहे जहरीले सांप, महिला स्नैक कैचर कर रही रेस्क्यू - महिला स्नैक कैचर कर रही सांपों का रेस्क्यू
पूर्वी सिंहभूम में यास तूफान के बाढ़ के कारण (yaas cyclone effect) कई जगहों पर जहरीले सांप देखने को मिल रहे है. ऐसे में जमशेदपुर के स्नैक कैचरों (Snake catcher) की टोली ने जहरीले सांपों को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम को सौंप रही है. अब तक 100 से अधिक सांपों (Snake) को पकड़ा जा चुका है.
ये भी पढ़ें-yaas cyclone effect: हजारीबाग में तूफान का कहर, बर्बाद हुए 50 करोड़ के टमाटर
- नदी घाटों पर भी जहां-तहां दिखाई दे रहे सांप
सूचना मिलने के बाद स्नैक कैचर छोटू बताते हैं कि बागबेड़ा खरकाई नदी स्थित बड़ौदा घाट में बाढ़ में जहरीला सांप पाइथन मिला था. सांप को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया. रजनी और छोटू की टीम अक्सर सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. स्नैक कैचर रजनी बताती हैं, कि मानगो गुरुद्वारा रोड से सटे निचली इलाकों के एक घर में दो सांप थे. उन दोनों सांपों को रेस्क्यू कर हमारी टीम ने वन विभाग को सौंप दिया. रजनी दशकों से सांपों को पकड़ने का काम कर रही है.