भोपाल.मध्यप्रदेश में जहरीली शराब पीने से हुई मौत का मामला एक बार गर्मा गया है. राजधानी भोपाल में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के नेतृत्व मे बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता जहरीली शराब की बोतल के साथ आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के बंगले पर पहुंचे. और जहरीली शराब की उन्हें देते हुए मामले की जांच की मांग की. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कोरोना के साथ-साथ जहरीली शराब के चलते भी मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में युवाओं की मौत हो रही है.
- आबकारी मंत्री के बंगले पहुंचा कांग्रेस दल
कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार की साठंगाठ और पुलिस की मिलीभगत के चलते बड़ी संख्या में अवैध शराब कारोबारी जहरीली शराब परोस रहे हैं. जिसके चलते युवा मौत के मुंह में जा रहे हैं. ऐसे में हम उन परिजनों की इकट्ठी की गई जहरीली शराब की बोतलें लेकर आबकारी मंत्री से मिलने पहुंचे हैं. जिन्हें यह बोतल सौप कर जांच कराने की मांग की