भोपाल|प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में लापरवाही बरतना नगर परिषद कैलारस मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमजद अली और पथरिया के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेश सरिया को भारी पड़ गया है. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने समीक्षा के दौरान दोनों ही अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. मंत्री से निर्देश मिलने के बाद आयुक्त नगरीय विकास निकुंज श्रीवास्तव ने भी देर रात आदेश जारी करते हुए दोनों ही अधिकारियों को निलंबित किया है.
स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के संबंध में समीक्षा करते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना में स्वीकृति-पत्र वितरण की शुरूआत सितम्बर माह में करेंगे. मध्यप्रदेश इस योजना में देश में नम्बर एक पर है. इस बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीतेश व्यास, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव, अपर आयुक्त मोहित बुंदस, आयुक्त नगर निगम भोपाल केवीएस चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
उन्होंने विभिन्न योजनाओं में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों की जहां सराहना की वहीं लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश भी दिए, मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देशानुसार दोनों सीएमो के निलंबन आदेश जारी करते हुए अन्य अधिकारियों को भी किए जा रहे कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं, सही काम ना होने की स्थिति में इन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में 31 अगस्त तक एक लाख स्ट्रीट वेण्डर के प्रकरण स्वीकृत करें. उन्होंने कहा कि बैंक से समन्वय करें तथा जरूरत पड़ने पर जिला कलेक्टर से मदद लें. योजना में अच्छा कार्य करने वाले निकायों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इनका अनुकरण अन्य निकाय करें. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कहा कि प्रतिमाह नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी अधिकार अधिकारियों के पास हैं. अत: कोई एक्सक्यूज नहीं चलेगा. किसी भी स्तर पर कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए. प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्स्ट फेज पूरा करने पर अगले फेज की राशि जल्द जारी करें. उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर तक कार्य में प्रगति नहीं होने पर आपके निकाय के लिए आवंटित राशि जहां अच्छा काम हो रहा हैं, वहां ट्रांसफर कर दी जाएगी.