मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम का भोपाल दौराः हबीबगंज स्टेशन में 9-15 नवंबर तक पार्किंग बंद - ETV Bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल दौरे पर रहेंगे. पीएम के आगमन को लेकर तैयारी जोरों से की जा रही है. प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर पहले जंबूरी मैदान में उतरेगा. सभा करने के बाद पीएम बरकतउल्ला विश्वविद्यालय पर बने हेलीपैड पर उतर कर सीधे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेंगे. वहीं हबीबगंज स्टेशन पर 9 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक व्यवस्थाएं बदली गई है, एक नंबर प्लेटफार्म पर 15 नवंबर तक यहां पार्किंग बंद रहेगी.

PM visit to Bhopal
पीएम का भोपाल दौरा

By

Published : Nov 8, 2021, 4:13 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल दौरे पर रहेंगे. पीएम के आगमन को लेकर तैयारी जोरों से की जा रही है. प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर पहले जंबूरी मैदान में उतरेगा. सभा करने के बाद पीएम बरकतउल्ला विश्वविद्यालय पर बने हेलीपैड पर उतर कर सीधे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेंगे. वहीं हबीबगंज स्टेशन पर 9 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक व्यवस्थाएं बदली गई है, एक नंबर प्लेटफार्म पर 15 नवंबर तक यहां पार्किंग बंद रहेगी.

15 नवंबर को भोपाल आनेवाले हैं पीएम मोदी, तैयारियां है पूरी लेकिन PMO से पुलिस को अबतक नहीं मिला प्रोग्राम


बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के मैदान में हेलीपैड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए पहले जो व्यवस्था गयी थी वह बदली गई है. पहले जंबूरी से सीधे वह कार से हबीबगंज स्टेशन आने वाले थे, लेकिन अब हबीबगंज स्टेशन के करीब बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के मैदान में हेलीपैड बनाया गया है, जहां से हबीबगंज स्टेशन का रास्ता 3 मिनट का रहेगा.

हबीबगंज स्टेशन में 9-15 नवंबर तक पार्किंग बंद
हबीबगंज स्टेशन पर पार्किंग बंद पीएम के दौरे को लेकर हबीबगंज स्टेशन पर व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है. हालांकि, 16 नवंबर से भोपाल का हबीबगंज स्टेशन सारी सुविधाओं से लैस हो जाएगा. लेकिन 9 से लेकर 15 तारीख तक आपको कुछ असुविधाएं होंगी, जैसे कि प्लेटफार्म नंबर 1 पर आपको जाना है तो आपको पांच नंबर प्लेटफार्म पर पार्किंग करनी होगी. प्लेटफॉर्म 1 की तरफ से प्रवेश बंद कर दिया जाएगा और आम जनता के लिए रास्ता भी बंद होगा. वहीं सड़कों को चमकाने का काम शुरू हो गया है और साफ-सफाई, रंग रोगन भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details