PM Vishwakarma Yojana 2023: भोपाल में 'पीएम विश्वकर्मा' योजना की शुरुआत, CM शिवराज बोले-बदल जाएगी कारीगरों की जिंदगी
PM Vishwakarma Yojana 2023: आज 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है. जन्मदिन पर पीएम मोदी ने देश भर में वर्चुअली 'पीएम विश्वकर्मा योजना' का शुभारंभ किया. इस अवसर पर योजना में चिह्नित 18 व्यवसायों में प्रयोग किए जा रहे आधुनिक औजारों व नई प्रौद्योगिकी की जानकारी उपलब्ध कराने वाली टूलकिट ई-बुकलेट लॉन्च की.
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 'पीएम विश्वकर्मा' योजना की शुरुआत की. इससे पहले उन्होंने द्वारिका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर 'यशोभूमि' के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया और दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर द्वार का सेक्टर 21 से सेक्टर 25 तक के विस्तार का भी उद्घाटन किया.
देशभर में वर्चुअली हुआ आयोजन:पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य न केवल देशभर के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से समर्थन देना है, बल्कि स्थानीय उत्पादों, कला और शिल्प के माध्यम से सदियों पुरानी परंपरा, संस्कृति तथा विविध विरासत को जीवित और समृद्ध रखना भी है. पीएम के इस कार्यक्रम का आयोजन देशभर में वर्चुअली हुआ. भोपाल के रविन्द्र भवन में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर इस कार्यक्रम में शामिल रहे. जहां उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया.
योजना कारीगरों की जिंदगी बदलेगी:CM शिवराज ने कहा कि ''हमारे परंपरागत कारीगर भाई-बहनों को और अधिक कौशल संपन्न बनाना, उन्हें कम ब्याज पर बिना गारंटी का लोन उपलब्ध कराना तथा उनके उत्पादों की ब्रांडिंग कर देश-विदेश में उनकी पहुंच बने, इसके प्रयास इस योजना के महत्वपूर्ण हिस्से हैं. निश्चित तौर पर यह योजना हमारे कारीगरों की जिंदगी बदलेगी. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह योजना, अपने कठोर परिश्रम से देश का निर्माण करने वाले सभी कारीगर भाई-बहनों के जीवन में वरदान सिद्ध होगी.''
कांग्रेस ने किया सनातन का अपमान: कांग्रेस गणेश चर्तुर्थी से मप्र में जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत कर रही है. लेकिन शुरुआत से पहले ही कांग्रेस की यह रैली सत्ता पक्ष के निशाने पर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में बयान देते हुए विपक्ष की जन आक्रोश यात्रा पर बड़ा हमला बोला है. शिवराज सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस ने सनातन का अपमान किया है, इसलिए जनता में कांग्रेस के खिलाफ भारी आक्रोश है. कांग्रेस ने मप्र में जनता को सुविधाएं देने वाली कई योजनाएं बंद कर दी थीं. इसलिए जनता ने जिसको आर्शीवाद दिया वो आर्शीवाद यात्रा निकालेंगे. जनता जिनके खिलाफ आक्रोशित है वो आक्रोश यात्रा निकालेंगे.''