भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ता महाकुंभ में बीजेपी की सरकार और कांग्रेस की सत्ता के दौर का फर्क बताया. मोदी ने अपने अंदाज में कार्यकर्ताओं को ये समझाया कि किस तरह कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया और बीजेपी की कोशिशों से मध्य प्रदेश की कुल आबादी से ज्यादा 13.5 करोड़ लोग बीते पांच साल में गरीबी रेखा से बाहर निकाल दिए गये.
जब कार्यकर्ताओं से बोले मोदी आंकड़ा याद रखोगे : पीएम मोदी ने कहा कि "कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया... मैं फिर आपसे पूछूंगा 50 साल पहले गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया था... किसने दिया था... क्या कांग्रेस ने अपना वायदा पूरा किया. कांग्रेस ने वादा पूरा किया... फिर मोदी बोले एक और आंकड़ा बताना चाहता हूं. पक्का याद रखोगे आंकड़ा...सुनिएगा... ये आंकड़ा है साढ़े 13 करोड़... कितना साढ़े 13 करोड़. ये मध्य प्रदेश की कुल आबादी से भी ज्यादा है. बीजेपी सरकार के पांच साल में ही देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. ये सुनके आपको आनंद होता है कि नहीं है. गरीबों का कल्याण अपना काम है कि नहीं है. साढ़े 13 करोड़ की बात कर रहा हूं. एमपी की कुल आबादी से ज्यादा लोग देश में गरीबी से बाहर निकाले हैं."