भोपाल।मध्य प्रदेश में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन (Prime Minister Narendra Modi's 71st Birthday) पर एक बार फिर वैक्सीनेशन महा अभियान (Vaccination Maha abhiyan) की शुरुआत हुई. इस अभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सरोजिनी नायडू गर्ल्स स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचे और एक दिव्यांग को सेंटर तक ले जाकर वैक्सीन लगवाई. सीएम चौहान ने यहां लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वह सभी वैक्सीन लगवाएं.
मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कमी नहीं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज के समय में वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचाएगी. ऐसे में सभी को वैक्सीन लगाने की जरूरत है. अधिकतर लोगों ने दूसरा भी नहीं लगाया है. उन्होंने सभी से हाथ जोड़ कर अपील की कि वह वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे और वैक्सीन लगवाएं. सीएम ने बताया कि मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर यह महा अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने वैक्सीग फ्री कर संदेश दिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं.