मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi's Birthday: दिव्यांग को वैक्सीनेशन सेंटर लेकर पहुंचे सीएम शिवराज, लगवाई वैक्सीन - CM Shivraj got vaccine administered to Divyang

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन (Prime Minister's Birthday) पर वैक्सीनेशन महा अभियान (Vaccination Maha abhiyan) चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भोपाल के वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने पहुंचते ही व्हीलचेयर पर बैठे एक दिव्यांग को वैक्सीनेशन सेंटर तक लेकर गए और उसे टीका लगवाया.

CM Shivraj got vaccine administered to Divyang
सीएम शिवराज ने दिव्यांग को लगवाई वैक्सीन

By

Published : Sep 17, 2021, 3:39 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन (Prime Minister Narendra Modi's 71st Birthday) पर एक बार फिर वैक्सीनेशन महा अभियान (Vaccination Maha abhiyan) की शुरुआत हुई. इस अभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सरोजिनी नायडू गर्ल्स स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचे और एक दिव्यांग को सेंटर तक ले जाकर वैक्सीन लगवाई. सीएम चौहान ने यहां लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वह सभी वैक्सीन लगवाएं.

सीएम शिवराज ने दिव्यांग को लगवाई वैक्सीन

मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कमी नहीं

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज के समय में वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचाएगी. ऐसे में सभी को वैक्सीन लगाने की जरूरत है. अधिकतर लोगों ने दूसरा भी नहीं लगाया है. उन्होंने सभी से हाथ जोड़ कर अपील की कि वह वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे और वैक्सीन लगवाएं. सीएम ने बताया कि मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर यह महा अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने वैक्सीग फ्री कर संदेश दिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं.

YouTuber Minister! यूट्यूब से हर माह 4 लाख कमाते हैं नितिन गडकरी, इस वजह से बाकी मंत्रियों से हैं अलग

स्वास्थ्य मंत्री ने भी की वैक्सीन लगवाने की अपील

कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने भी लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में मध्य प्रदेश लगातार बेहतर प्रयास कर रहा है. ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी है कि वह स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे और वैक्सीन लगवाएं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details