भोपाल।देशभर में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा 17 सितंबर को रक्तदान शिविर, प्लाज्मा डोनेशन कैम्प, वृद्धजनों की बीच फल वितरण के साथ की अन्य सेवा के काम किए जाएंगे. पीएम मोदी के जन्मदिन को जहां बीजेपी सेवा दिवस के रूप में मनाएगी तो कांग्रेस इस दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने जा रही है.
बीजेपी सेवा दिवस तो कांग्रेस बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी PM मोदी का जन्मदिन - bhopal news
बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने जा रही है. वहीं कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि 17 सितंबर को हम पूरे प्रदेश में बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी.
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि देशभर में कोरोना काल में बेरोजगारी बढ़ी है. इसलिए युवक कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने जा रही है. कांग्रेस के इस कदम पर निशाना साधते हुए कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि झूठ और धोखा देने वाले यही काम कर सकते हैं. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की आबोहवा को ठीक किया है.
मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि इतिहास में पहली बार किसी अर्थव्यवस्था को सीधे जनता से जोड़ा है. हकीकत तो यह है कि पीएम मोदी के विकास कार्यों से कांग्रेस के कई नेता बेरोजगार हो गए हैं. उनके भ्रष्टाचार के काम बंद हो गए हैं और इसीलिए वह हर मुद्दे पर राजनीति करते हैं.