मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी करेंगे भोपाल रेल मंडल की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण - भोपाल रेल मंडल की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल मंडल के तीन बड़े रेल प्रोजेक्ट्स का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे. इन तीनों प्रोजेक्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तय किया गया है, लेकिन समय और तारीख अब तक नहीं मिल पाई है.

PM Modi will inaugurate three projects of Bhopal Railway Division
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Jan 2, 2021, 2:38 AM IST

भोपाल: नये साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल मंडल और जनता को नई सौगात देने जा रहे हैं, जिसके लिये भोपाल मंडल ने तैयारी शुरू कर दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी भोपाल मंडल के तीन बड़े रेल प्रोजेक्ट्स का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे.

मंडल के अधिकारियों ने बताया कि नए साल में मंडल की ओर से जनता व रेल यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इन प्रोजेक्ट्स में 48 किलोमीटर लंबी भोपाल-बरखेड़ा तीसरी रेल लाइन, 222 किमी लंबे ग्वालियर-गुना रेल मार्ग का विद्युतीकरण और बीना में बनकर तैयार 1.7 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र शामिल है. ये तीनों बड़े प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो चुके हैं और अब लोकार्पण का इंतजार है.

पीएमओ से अनुमति का इंतजार

भोपाल रेल मंडल के इन तीनों महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लोकार्पण के लिये रेलवे ने प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मांगा गया है, लेकिन अभी तक पीएमओ से समय नहीं मिल सका है. भोपाल मंडल के पीआरओ सूबेदार वाट का कहना है कि इन तीनों प्रोजेक्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तय किया गया है, लेकिन समय और तारीख तय नहीं हुई है. जल्द ही समय और तारीख तय की जाएगी.

इन प्रोजेक्ट से लोगों मिलेगा ये लाभ

इन प्रोजेक्ट्स से रेलवे को नई गति मिलेगी. बीना में सौर ऊर्जा प्लांट से पैदा होने वाली बिजली से ट्रेनों का परिचालन होगा. तो ग्वालियर-गुना ट्रैक का विद्युतीकरण होने के बाद डीजल की जगह विद्युत से चलने वाली ट्रेनें दौड़ेंगी. इससे ट्रेनों की गति तो बढ़ेगी ही साथ ही प्रदूषण से राहत मिलेगी. भोपाल-बरखेड़ा के बीच तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनों के दौड़ने से यात्री एक से दूसरे स्टेशनों पर जल्द पहुंच सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details