मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM आज करेंगे 'कैच द रेन' का शुभारंभ, केन-बेतवा लिंक पर MOU - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

विश्व जल दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जलशक्ति अभियान के तहत कैच द रेन का शुभारम्भ करेंगे. इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट भी किया.

catch of the rain
कैच द रेन का वर्चुअल शुभारंभ

By

Published : Mar 22, 2021, 10:17 AM IST

भोपाल। आज विश्व जल दिवस के शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जलशक्ति अभियान के तहत कैच द रेन का शुभारम्भ करेंगे. उनकी उपस्थिति में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केन-बेतवा संपर्क परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे. इसको लेकर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट भी किया उन्होंने लिखा कि 'देश के पूर्व प्रधानमंत्री के पितृपुरुष और हमारे मार्गदर्शक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्यों के विकास और कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए नदियों को आपस में जोड़ने का जो सपना देखा था, उसे पूर्ण करने की शुरुआत आज होने जा रही है.'

सीएम शिवराज सिंह चौहान ट्वीट

कैच द रेन का होगा शुभारम्भ

उन्होंने लिखा कि 'अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीआज विश्व जल दिवस के शुभ अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जलशक्ति अभियान के तहत कैच द रेन का शुभारम्भ करेंगे.'

सीएम शिवराज सिंह चौहान ट्वीट

इसके अलावा उन्होंने लिखा कि 'पीएम मोदीकी उपस्थिति में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथऔर हमारे बीच नदियों को जोड़ने की राष्ट्रव्यापी योजना की पहली परियोजना केन-बेतवा सम्पर्क परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे.' 'इस ऐतिहासिक परियोजना में दाऊधन बांध बनाकर केन और बेतवा नदी को नहर के द्वारा जोड़ा जाएगा. लोअर ओर्र परियोजना, कोठा बैराज और बीना संकुल बहुउद्देश्यीय परियोजना के माध्यम से केन नदी के पानी को बेतवा नदी में पहुंचाया जाएगा.'

सीएम शिवराज सिंह चौहान ट्वीट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ट्वीट

विश्व जल दिवस: बूंद-बूंद बचाकर शहडोल के जल पुरुष बने खड़ग सिंह

उन्होंने लिखा कि 'केन-बेतवा परियोजना से प्रतिवर्ष 10.62 लाख रुपये है. कृषि क्षेत्र में सिंचाई, लगभग 62 लाख लोगों को पेयजल आपूर्ति और 103 मेगावाट जलविद्युत का उत्पादन होगा.' इसके बाद उन्होंने लिखा कि 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री को इस अवसर पर सादर धन्यवाद देता हूं.'

सीएम शिवराज सिंह चौहान ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details