भोपाल।एक तरफ जहां देश में किसान आंदोलन की आग लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार आंदोलन की आग बुझाने के लिए किसानों को कई सौगात देती नजर आ रही है. 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 करोड़ किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ की राशि एक क्लिक के माध्यम से डालेंगे.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री के संदेश और केंद्र सरकार की किसानों के लिए योजनाओं को लेकर एक पैम्फ्लेट और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की चिट्ठी भी किसानों के बीच बांटी जाएगी. किसानों के नाम पीएम का संदेश, कृषि मंत्री की चिट्ठी 25 दिसंबर को हो रहे किसान कार्यक्रम में बांटा जाएगा. जिसमें मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाई गई योजनाएं और अभी तक किसानों को मिले लाभ की जानकारी से भरा एक पैम्फ्लेट बांटा जाएगा. किसानों के प्रति सरकार की जवाबदेही और कृषि बिल को लेकर झूठ और सच लिखा गया है.
कृषि मंत्री का पत्र