भोपाल। 1 अप्रैल तक हिंदुस्तान का दिल मध्यप्रदेश वाकई देश के नक्शे पर धड़कता हुआ दर्ज होगा. सारे देश की निगाहें मध्यप्रदेश पर लगी रहेंगी, वजह ये है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संघ प्रमुख मोहन भागवत तक अगले तीन दिन मध्यप्रदेश में हैं. एमपी अचानक से सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बन गया है देश में. शीर्ष नेताओं के एमपी दौरे इसी साल होने जा रहे हैं, मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद अहम माने जा रहे हैं. एक अप्रैल को भोपाल आ रहे पीएम मोदी कंम्बाइंड कमाण्डर्स कान्फ्रेंस में शामिल होंगे. लेकिन इसी दिन पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे और चुनावी मुहाने पर खड़े मध्यप्रदेश में बीजेपी इसके जरिए चुनावी अभियान को रफ्तार देने की तैयारी कर चुकी है.
वंदे भारत की सौगात और सियासत:इवेंट में माहिर बीजेपी जानती है कि अवसर कैसे निकाले जाते हैं. भोपाल आ रहे पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. लेकिन बीजेपी ने इस इवेंट को पीएम मोदी आभार यात्रा में तब्दील कर दिया है. मध्यप्रदेश की जनता को चुनावी साल में बड़ी सौगात की तरह पेश की जा रही वंदे भारत ट्रेन. पार्टी की तैयारी ये है कि मध्यप्रदेश में पड़ने वाले ट्रेन के सभी स्टॉपेज पर पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी समर्थकों के साथ पीएम मोदी का धन्यवाद देने जुटेंगे. धन्यवाद मोदी जी के इस कैंपेन की शुरुआत रानी कमलापति स्टेशन से ही हो जाएगी. यानि इस मौके को पूरे प्रदेश में इवेंट की शक्ल दी जाएगी कि किस तरह से पहले हाईटेक कमलापति रेलवे स्टेशन की सौगात एमपी को दी गई. अब इसके बाद इसी स्टेशन से पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.