भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को अल्प प्रवास पर मध्य प्रदेश की यात्रा पर रहेंगे. 19 नवंबर को मोदी खजुराहो विमानतल पर उतरेंगे. उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (bjp state president vd sharma) मौजूद रहेंगे. पीएम इसके बाद महोबा, उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.
महोबा में सिंचाई परियोजनाओं की होगी शुरुआत
महोबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंचाई संबंधी कई योजनाओं (irrigation schemes) की शुरुआत करेंगे. इसके बाद पीएम झांसी के गरोठा में 600 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क की आधारशिला रखेंगे. यह कदम बुंदेलखंड क्षेत्र को प्रचुर मात्रा में भूमि और सूर्य के प्रकाश के साथ राज्य में 'सौर ऊर्जा केंद्र' में बदलने का प्रयास करता है.
सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, झांसी परियोजना उन तीन अल्ट्रा-मेगा सौर पार्कों में से एक है, जिन्हें केंद्र की अल्ट्रा मेगा अक्षय ऊर्जा पॉवर पार्क (यूएमआरईपीपी) योजना के तहत 'प्लग एंड प्ले मोड' में 2,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए क्षेत्र में स्थापित करने का प्रस्ताव है.
चित्रकूट में 800 मेगावाट का सोलर पार्क होगा स्थापित
वहीं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि झांसी में 600 मेगावाट के सोलर पार्क के अलावा, ललितपुर में 600 मेगावाट का सोलर पार्क और चित्रकूट में 800 मेगावाट का सोलर पार्क स्थापित करने की भी कार्रवाई की जा रही है. टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी डिविलप्मेंट एजेंसी (यूपीएनईडीए) के संयुक्त उद्यम टीयूएससीओ लिमिटेड को बुंदेलखंड में सूरज की रोशनी से 2,000 मेगावाट बिजली पैदा करने के लिए तीन अल्ट्रा-मेगा सौर पार्क स्थापित करने का अधिकार दिया गया है.