भोपाल।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जो यात्री अगले 3 दिनों तक यात्रा करने वाले हैं, तो उनके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है. दरअसल इन 3 दिनों में जो भी ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी या यात्रियों को इन गाड़ियों में यात्रा करनी है, उन्हें रेलवे द्वारा बदली गई व्यवस्था जिसके तहत इन 3 दिनों तक लगातार ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव किया गया है और इसके साथ ही 27 जून को एक नंबर प्लेटफार्म से लोगों की एंट्री नहीं रहेगी. तो यदि इन ट्रेनों में सफर करना है, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर तो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाए जाने के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अगले 3 दिनों तक गाड़ियों के प्लेटफार्म में परिवर्तन किया जा गया है. पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के रानी कमलापति स्टेशन पर दिनांक 27.06.2023 को प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया गया है.
- दिनांक 25.06.2023को गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 22121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस, 20657 हुबली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म नम्बर-2 से होकर गन्तव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रे, 12137 पंजाब मेल,19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12213 यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस, 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेगी.
- गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर-5 पर आएगी और गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी.
- गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म नम्बर 5 से अपने निर्धारित समय 22.40 बजे से 30 मिनट री-शेड्यूल होकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म नम्बर- 2 से गन्तव्य के लिए रवाना होगी.
- गाड़ी संख्या 12061 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी.
- गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म नम्बर 4 से गन्तव्य के लिए रवाना होगी.
- गाड़ी संख्या 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस, 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस, 12186 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म नम्बर-5 पर तथा गाड़ी संख्या 12062 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22188 इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म नम्बर-3 पर समाप्त होगी.