मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आखिरकार मोदी के भोपाल रोड शो की मिली मंजूरी, मेगा होगा PM का रोड शो, तैयारी में जुटी BJP - आखिरकार मोदी के भोपाल रोड शो की मिली मंजूरी

आखिरकार पीएम के भोपाल में होने वाले रोड शो को मंजूरी मिल गई है. अब भाजपा मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुट गई है.

pm modi visit to madhya pradesh
मोदी के भोपाल रोड शो की मंजूरी

By

Published : Jun 25, 2023, 9:39 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जून को राजधानी भोपाल में रोड शो होगा. दो बार कार्यक्रम रद्द होने के बाद आखिरकार मोदी के भोपाल में रोड शो के लिए अनुमति मिल गई है, हालांकि यह रोड शो अब राजभवन से लेकर लाल परेड ग्राउंड तक होगा. इसकी बीच की दूरी करीब 350 मीटर है. पीएम मोदी 27 जून को सुबह भोपाल पहुंचेंगे.

रोड शो को लेकर तैयारियां शुरू:पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए एसपीजी की टीम दो दिन पहले भोपाल पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है कि एसपीजी के क्लीयरेंस के बाद पीएम के रोड शो की अनुमति दे दी गई, पीएम का रोड शो राजभवन तिराहे से शुरू होकर लाल परेड ग्राउंड तक होगा. लाल परेड ग्राउंड के मोती लाल स्टेडियम में पीएम मोदी का संवाद कार्यक्रम है, रोड शो को देखते सुरक्षा के लिहाज से सड़क के दोनों तक भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा. इसके अलावा रास्ते में दोनों तरफ से बैरिकेटिंग होगी.

26 को भोपाल पहुंचेंगे राष्ट्रीय:उधर प्रधानमंत्री के मध्यप्रदेश दौरे की तैयारियों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिन पहले ही सोमवार को भोपाल पहुंच जाएंगे, वे पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को देखेंगे. 26 जून को बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक भी बुलाई गई है, चुनाव के पहले बुलाई जा रही इस बैठक को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे.

मोदी के MP आगमन से जुड़ी अन्य खबरें:

मोदी के रोड शो ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में भाजपा:पीएम मोदी का रोड शो ऐतिहासिक करने के लिए बीजेपी सहित सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दिन रात एक कर दिए हैं. इसी के तहत पीएम मोदी के दौरे के पहले मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में व्यवस्था की बैठक रखी गई, जिसमें जिम्मेदारी दी गई है कि किसको कहां और किस व्यवस्था में रहना है. बैठक में बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे, जहां सभी की जिम्मेदारियां सुनिश्चित की गईं कि दौरे के दौरान किस की क्या होगी.

बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि "रुकने और भोजन बेहतर हो और जो कार्यकर्ता हैं वे भी खुश होकर जाएं. महिलाओं के लिए भी आवास व्यवस्था बेहतर और सुदृढ हो इसका रखा जाए ध्यान, मानसून के कारण अगर कहीं बारिश हो तो उसके मद्देनजर व्यवस्थाएं की जाए. वर्षों बाद ऐसे कार्यक्रम का मिलता है मौका, इसलिए व्यवस्थाओं में सलीका हो. 26 और 27 जून को मैं मुख्यमंत्री नहीं बल्कि एक कार्यकर्ता की तरह ही काम करूंगा." करीब एक घंटे चली बैठक में ये फैसला लिया गया कि मोदी का कार्यक्रम ऐतिहासिक हो और पीएम भी रोड शो देखकर खुश हो जाएं.

यह हैं पीएम के कार्यक्रम:पीएम मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर सबसे पहले भोपाल पहुंचेगे, वे रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी का राजभवन से रोड शो होगा, रोड शो करते हुए पीएम मोती लाल स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां वे तीन हजार बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और देश के 10 लाख बूथों से डिजिटली जुड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details