मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi Visit MP: NO फ्लाइंग जोन में तब्दील हुआ भोपाल, पीएम के आगमन पर चाक-चौबंद हुई सुरक्षा व्यवस्था, डायवर्ट हुए ट्रैफिक रूट - भोपाल नो फ्लाइंग जोन घोषित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एमपी दौरे को लेकर भोपाल पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. मंगलवार को राजधानी में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा पीएम के दौरे के चलते ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.

Traffic routes diverted in Bhopal
डायवर्ट हुए ट्रैफिक रूट

By

Published : Jun 26, 2023, 11:02 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल दौरे पर आ रहे हैं. जिसको देखते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. लगभग 4000 से अधिक पुलिस बल प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से लाल परेड ग्राउंड तक सड़क मार्ग से सफर तय करेंगे. इसको देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार सुबह 7 बजे से ही यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है. पीएम के दौरे के समय किसी भी तीन जगहों पर किसी भी तरह का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट 3 किलोमीटर की परिधि में उड़ाना प्रतिबंधित किया गया है.

भोपाल में प्रतिबंधित रहेगा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट: इसके अलावा लोगों से अनुरोध किया गया है कि पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यातायात में किए गए परिवर्तन के मुताबिक ही आवागमन करें. पीएम के दौरे को लेकर भोपाल पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस ने एक अतिरिक्त आदेश निकालकर आदेश जारी किया है कि पीएम के कार्यक्रम के दौरान भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और लाल परेड ग्राउंड के 3 किलोमीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट जैसे ड्रोन, पैराग्लाइडर हॉट एयर बैलून मंगलवार को उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा भोपाल की यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है. यह परिवर्तन सुबह 7 बजे से ही चालू हो जाएगा.

आदेश की कॉपी

बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगे यात्री:इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेगी. इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाले यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेगी. इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा.

डायवर्ट हुए ट्रैफिक रूट

यहां पढ़ें...

डायवर्ट हुए ट्रैफिक रूट

वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी: बता दें पीएम मोदी भोपाल दौरे पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे. यह पहला मौका होगा जब एक ही स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें से दो ट्रेन को पीएम स्टेशन पर मौजूद रहकर रवाना करेंगे, जबकि बाकी अन्य ट्रेनों को वर्चुअली झंडी दिखाएंगे. पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भोपाल रेल मंडल प्रबंधन ने इसके प्लेटफार्म नंबर 1 और प्लेटफार्म नंबर 2 को रविवार से बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पीएम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को डिजीटली संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details