भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल दौरे पर आ रहे हैं. जिसको देखते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. लगभग 4000 से अधिक पुलिस बल प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से लाल परेड ग्राउंड तक सड़क मार्ग से सफर तय करेंगे. इसको देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार सुबह 7 बजे से ही यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है. पीएम के दौरे के समय किसी भी तीन जगहों पर किसी भी तरह का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट 3 किलोमीटर की परिधि में उड़ाना प्रतिबंधित किया गया है.
भोपाल में प्रतिबंधित रहेगा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट: इसके अलावा लोगों से अनुरोध किया गया है कि पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यातायात में किए गए परिवर्तन के मुताबिक ही आवागमन करें. पीएम के दौरे को लेकर भोपाल पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस ने एक अतिरिक्त आदेश निकालकर आदेश जारी किया है कि पीएम के कार्यक्रम के दौरान भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और लाल परेड ग्राउंड के 3 किलोमीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट जैसे ड्रोन, पैराग्लाइडर हॉट एयर बैलून मंगलवार को उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा भोपाल की यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है. यह परिवर्तन सुबह 7 बजे से ही चालू हो जाएगा.