मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Modi Visit MP: आज भोपाल में PM मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम, 2 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी - एमपी में मोदी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 2 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए तमाम तैयारियां कर ली गई हैं. कई जगह ट्रैफिक रूट डायवर्जन भी किया गया है. जानें PM दौरे की सभी खबरें.

PM Modi Visit MP
भोपाल में पीएम मोदी

By

Published : Jun 27, 2023, 8:15 AM IST

भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून यानी आज भोपाल दौरे पर रहेंगे. पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. पीएम मोदी सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भोपाल के एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. PM मोदी सुबह 11 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर 2 भोपाल-जबलपुर और भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. जीएम के दौरे को लेकर शहर के कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा जबकि राजधानी की सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात है. कई स्कूलों में आज की छुट्टी घोषित की गई है.

PM Modi का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  1. पीएम मोदी सुबह 8:35 पर दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे
  2. सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  3. एयरपोर्ट से 10:15 पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के लिए रवाना होंगे
  4. बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से 10:30 पर रानी कमलापति स्टेशन के लिए निकलेंगे
  5. पीएम सुबह 11 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर 2 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे
  6. 11:05 पर सड़क मार्ग के जरिए PM लाल परेड मैदान के लिए निकलेंगे
  7. 11:15 से 12:15 तक मेरा बूथ सबसे मजबूत BJP कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे

Also Read

पीएम की सुरक्षा और ट्रैफिक डायवर्जन: लगभग 4000 से अधिक पुलिस बल पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. इसके साथ ही पीएम मोदी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से लाल परेड ग्राउंड तक सड़क मार्ग से सफर तय करेंगे. इसको देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार सुबह 7 बजे से ही यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है. पीएम के दौरे के समय इन जगहों पर किसी भी तरह का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट 3 किलोमीटर की परिधि में उड़ाना प्रतिबंधित किया गया है. जहां-जहां PM मोदी का कार्यक्रम है और रास्ते में एसपीजी के अलावा एमपी एटीएस, रैपिड एक्शन फोर्स, हॉकफोर्स कमांडोज को सुरक्षा में तैनात किया गया है. संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी होगी राजधानी भोपाल पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details