भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 महीने बाद फिर मध्यप्रदेश की धरती पर आ रहे हैं. 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है. इस जन्मदिन पर मध्य प्रदेश पीएम मोदी को खास तोहफा देगा. देश में 76 साल बाद फिर से चीते बसाये जा रहे हैं. चीता पुनरुत्पादन योजना के तहत चीतों को दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) लाया जा रहा है. इस परियोजना का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. जिसका श्रेय मध्यप्रदेश को जाता है.
76 साल बाद भारत की धरती पर चीते लाने वाला मप्र पहला राज्य:जानकारों के मुताबिक 1945 के बाद चीते भारत से विलुप्त हो गए थे. तब से लेकर अब तक भारत में चीतों को लाने की कवायद होती रही, लेकिन मध्यप्रदेश पहला राज्य है जो भारत की धरती पर चीते लाने में सफल रहा है. कूनो में पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर चीतों का भारत की धरती पर स्वागत करेंगे.
PM Modi visit MP अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को MP आएंगे पीएम मोदी, चीता प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश आएंगे. सीएम शिवराज ने इस बात की जानकारी दी है. दक्षिण अफ्रीका से चीते श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय उद्यान लाए जा रहे हैं. जिसे लेकर कूनो में हैलीपेड तैयार किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूनो में इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन करने शिरकत कर रहे हैं.mp cheeta project, African cheetahs, African cheetahs in Kuno, mp cheeta project Inauguration pm
15 सितंबर को राजधानी भोपाल पहुंचे थे पीएम मोदी:मध्यप्रदेश की धरती पर पीएम पहले कूनो पधारेंगे. इसी दिन दक्षिण अफ्रीका से आ रहे चीतों का कूनो राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश होगा. फिर प्रधानमंत्री कराहल श्योपुर में महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
चुनाव से पहले पांच बार एमपी आने का न्योता: सीएम शिवराज सिंह चाहते हैं कि चुनाव से पहले मोदी प्रदेश के हर बड़े कार्यक्रम में शिरकत करें. पीएम को उज्जैन महाकाल मंदिर प्रोजेक्ट पूरा होने पर बुलाया जाएगा. जिसमें 700 करोड़ की लागत लगाई जा रही है. कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर भी पीएम मोदी को बुलाने का कार्यक्रम है. यहां भी बीजेपी बड़ा आयोजन करेगी, जिसे महासम्मेलन का रूप दिया जाएगा. वहीं ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस वे भी बनकर तैयार हो रहा है. इसके लोकार्पण के लिए भी पीएम मोदी को न्योता भेजा जाएगा.(mp cheeta project) (African cheetahs) (African cheetahs in Kuno) (mp cheeta project Inauguration pm)