PM Modi Visit Bhopal:सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मॉक ड्रिल से परखी तैयारियां, ट्रैफिक रूट देखकर ही घर से निकलें - वंदो भारत को रवाना करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 27 जून को भोपाल आ रहे हैं. पीएम के दौरे की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दौरे से एक दिन पहले सोमवार को दो बार मॉक ड्रिल किया जाएगा. शहर के कुछ इलाकों में ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है.
पीएम मोदी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
By
Published : Jun 26, 2023, 2:33 PM IST
भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे को लेकर बताया कि भोपाल में सुरक्षा के अभूतपूर्व (High security) इंतजाम किये गए हैं. जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है. इसके लिए 40 आईपीएस अफसरों के अलावा 100 से अधिक एडिशनल एसपी, डीएसपी स्तर के अफसरों के साथ ही 8 हजार जवान तैनात किए गए हैं. ये टुकड़ियां भोपाल आ गई हैं और इन्हें तैनात कर दिया गया है. सोमवार को पीएम सुरक्षा को लेकर दो बार ट्रायल भी किया जाएगा.
एसपीजी ने संभाली कमान :पीएम मोदी की सुरक्षा हमेशा की तरह स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के हाथ में है. इसके अलावा एमपी पुलिस की तरफ से एटीएस के कमांडो, सेंट्रल इंटेलीजेंस, एमपी पुलिस के जवान और हॉक फोर्स तैनात रहेगा. मौदी के दौरे के 2 दिन पहले ड्रोन पर रोक लगा दी गई है. दौरे वाले दिन यानी मंगलवार को हाईराइज बिल्डिंग पर जवान तैनात रहेंगे और ड्रोन से भी निगरानी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर शहर में होने वाले सभी बड़े आयोजन पर रोक लगा दी गई है. कोई बड़ी राजनीतिक रैली और किसी भी तरह का सामाजिक कार्यक्रम नहीं हो सकेगा.
सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर :पीएम मोदी के दौरे को लेकर स्टेट और सेंट्रल की खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. सिक्योरिटी को थ्री लेयर सिस्टम बनाया गया है. इसमें इंटरनल सिक्योरिटी के लिए SPG कमांडो फर्स्ट लेयर में तैनात रहेंगे. सेकंड लेयर मे एमपी एटीएस के कमांडो और थर्ड लेयर में सेंट्रल इंटेलीजेंसी एजेंसी और सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे. जिस स्थान पर कार्यक्रम है, उससे करीब 2 से 5 किलोमीटर दूर तक हॉक फोर्स के जवान तैनात रहेंगे. पीएम मोदी के दौरे को ध्यान में रखकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने तीन दिन पहले ही रूट तय कर दिए हैं. ऐसे में आम लोगों को कुछ रास्तों पर जाने से बचना होगा.
ऐसा रहेगा ट्रैफिक :यातायात व्यवस्था के अनुसार कोई भी मंगलवार सुबह से दोपहर 2 बजे तक किसी भी तरह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरफ नहीं जा सकता. इसके अलावा सुबह से दोपहर 12 बजे तक बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा, बोर्ड ऑफिस से बाग सेवनिया थाना तिराहा तक जाना आना बैन रहेगा. जो छोटे वाहन मिसरोद से भोपाल की तरफ आएंगे, वे आरआरएल के पास से राइट टर्न लेकर एम्स, हबीबगंज नाका होते हुए आ जा सकेंगे. जबकि सुबह से दोपहर 2 बजे तक वे वाहन जो रोशनपुरा से पुराने पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ आना चाहते हैं, उनके आने पर पूरी तरह रोक रहेगी. इसी तरह भारत टॉकीज से भी पुराने कंट्रोल रूम की तरफ से कोई नहीं आ सकेगा.