भोपाल।भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो स्थगित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सभी एजेंसी व अन्य विभाग तैयारियों में लग गए हैं. पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था में लगी एजेंसियों के साथ ही रेलवे ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय लगातार रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर चल रही तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इसके अलावा रेलवे सुरक्षा से जुड़े बड़े अधिकारी भी लगातार रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर होने वाले आयोजन की तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सामान्य यात्रियों के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 से एंट्री बंद रहेगी. (PM Modi Visit Bhopal)
इन ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले :इसके साथ ही कार्यक्रम को देखते हुए कई ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले जाएंगे. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस. पंजाब मेल, अमरकंटक, कामायनी जैसी 8 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले जाएंगे. इन गाड़ियों से सफर करने वाले लोगों को प्लेटफार्म क्रमांक 5 की ओर से एंट्री मिलेगी. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर विशेष अस्थाई ऑफिस बनाया जा रहा है. कार्यक्रम में रेल मंत्री भी उनके साथ रहेंगे.