भोपाल।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समापन करेंगे. इसके लिए पीएम मोदी भोपाल पहुंच गए हैं. कार्यकर्ता महाकुंभ के इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने जमकर तैयारियां की है. इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी अपने ही पुराने मेगा शो के रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी कर रही है. 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने पीएम मोदी की सभा में अपने करीब 5 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का दावा किया था. बीजेपी का दावा है कि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में इससे भी ज्यादा कार्यकर्ता जुटेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में 1 घंटे 10 मिनिट तक रहेंगे.
1 घंटे 10 मिनिट तक जंबूरी मैदान में रहेंगे पीएम मोदी: कार्यकर्ता महाकुंभ... बीजेपी द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही आशीर्वाद यात्रा का आखिरी चरण. इस महाकुंभ में बीजेपी ने अपने प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है. बीजेपी ने इसके लिए लोगों को आमंत्रित करने जन जागरण रैली भी निकाली है. मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में घर-घर पीले चावल का वितरण कर कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने आमंत्रित किया. बताया जा रहा है कि भोपाल के जम्बूरी मैदान पर होने जा रहे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह ठीक 11 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर उतरे.
- भोपाल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शिवराज सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगवानी की.
- पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट से स्टेट हैंगर पर पहुंचे. जहां नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री भूपेन्द्र सिंह उनका स्वागत किया. पीएम मोदी 11ः15 पर स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से जम्बूरी मैदान के लिए रवाना होंगे.
- पीएम मोदी 11:20 बजे जम्बूरी मैदान पर पहुंचेंगे.
- प्रधानमंत्री मोदी 11 बजकर 30 मिनिट पर जम्बूरी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. वे यहां 12 बजकर 40 मिनिट तक यानी करीब 1 घंटे 10 मिनिट तक रुकेंगे.
- पीएम मोदी 12:45 पर कार्यक्रम स्थल से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.