मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP से चलने वाली पहली Vande Bharat Express के 16 कोच में रहेंगे इतने पेसेंजर, जानें क्या है खासियत - भोपाल दिल्ली वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच

राजधानी भोपाल से जिस वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले हैं, उसमें कुल 16 काेच हैं और इसमें पहले दिन 1128 पेसेंजर यात्रा करेंगे. बता दें कि मप्र की यह पहली वंदे भारत ट्रेन है, जबकि देश की 11वी ट्रेन है.

Vande Bharat Express
वंदे भारत ट्रेन

By

Published : Apr 1, 2023, 12:50 PM IST

भोपाल।रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी आज 3 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, इस ट्रेन में कुल 16 कोच लगे हैं. इस पहली यात्रा के लिए 1128 पेसेंजर का चयन किया गया है, इनमें रेलवे के अफसरों के साथ सीनियर सिटीजन, टीचर्स, स्टूडेंट, मीडिया, पेरो मिलिट्री फोर्स के जवान आदि शामिल हैं. बता दें कि पहले से 5वें कोच तक छात्र और उनके टीचर्स बैठेंगे, इनमें से कोच में 4 जवान सिक्याेरिटी के मौजूद रहेंगे. वही कोच नंबर 6 और 8 में डिवीजनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी (Divisional Railway Users' Consultative Committee), जेआरयूसीसी (Zonal Railway Users Consultative Committee) के साथ प्रेस मीडिया और रेलवे स्टॉफ को बैठाया जाएगा. इनमें जिन सीनियर सिटीजन को शामिल किया है, उनमें से ज्यादातर भाेपाल जोन के यानी भोपाल, विदिशा, रायसेन, बीना आदि जगहों से हैं. आज वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को दोपहर 12 बजे तक स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से प्रवेश कराया जाएगा, इन्हें साथ में आधार कार्ड या कोई भी फोटो आईडी रखनी होगी.

कोच नं.केपिसिटीछात्रकोर्डिनेटरफोर्सकुल पेसेंजरकोच टाइप
1. 44 37 3 4 44 स्टूडेंट एवं टीचर
2. 78 70 4 4 78 स्टूडेंट एवं टीचर
3. 78 66 8 4 78 स्टूडेंट एवं टीचर
4. 78 72 2 4 78 स्टूडेंट एवं टीचर
5. 78 70 4 4 78 स्टूडेंट एवं टीचर
Total 356 315 21 20 356

वंदे भारत से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें:

कोच नं.केपिसिटीयात्रीफोर्सकुल पेसेंजरकोच टाइप
6. 78 40 38 78 डीआरयूसीसी/जेडआरयूसीसी/प्रेस
7. 78 74 4 78 सीनियर सिटीजन
8. 52 29+19 4 52 डीआरयूसीसी/जेडआरयूसीसी/प्रेस/रेलवे स्टॉफ
9. 52 52 0 52 प्रेस एंड मीडिया
10. 78 78 2 78 प्रेस एंड मीडिया
11. 78 47+28 3 78 रेलवे एंड आईसीएफ स्टॉफ
12. 78 75 3 78 अवार्डी
13. 78 75 3 78 अवार्डी, रेलवे स्टॉफ
14. 78 56+19 3 78 रेलवे स्टाफ, मैडल विनर
15. 78 75 3 78 रेलवे स्टाफ
16. 44 41 3 44 सीनियर सिटीजन, रेलवे स्टाफ
Total 772 708 64 775

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details