मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi Vs Rahul Gandhi: पीएम ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कांग्रेस नेता ने दिया जवाब, बोले- मोदी बटन दबाते हैं तो... - राहुल गांधी ने मोदी को जवाब दिया

सोमवार को बीजेपी और कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बीच बयानबाजी देखने मिली. एक तरफ जहां एमपी दौरे पर पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. तो दूसरी तरफ अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम के बयानों पर पलटवार किया.

PM Modi Vs Rahul Gandhi
पीएम मोदी और राहुल गांधी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 9:58 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 11:07 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश सहित पांच राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ में थे. तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ बिलासपुर में आयोजित मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में. दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर निशान साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से राहुल गांधी पर आरोप लगाए तो राहुल गांधी ने भी उन पर पलटवार किया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "नरेंद्र मोदी रिमोट कंट्रोल का बटन दबाते हैं तो अदानी को मुंबई एयरपोर्ट रेलवे का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है."

मोदी ने कहा था सिर्फ फोटो सेशन कराने जाते हैं कांग्रेस नेता: बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया था कि "कांग्रेस आज भी उसी पुराने ढर्रे और उसी पुरानी मानसिकता के साथ चल रही है. चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए उनके नेताओं के लिए गरीब का जीवन मायने नहीं रखता है. कांग्रेस नेताओं के लिए गरीब का जीवन एक एडवेंचर टूरिज्म है. कांग्रेस के नेता के लिए गरीब की बस्ती पिकनिक मनाने का, वीडियो शूटिंग कराने का लोकेशन बन गई है. कांग्रेस के लिए गरीब किसान का खेत फोटो सेशन का मैदान बन गया है. इन्होंने अतीत में भी यही काम किया. देश-विदेश के अपने दोस्तों में भारत की गरीबी का माखोल उड़ाया और आज भी यह यही कर रहे हैं. जबकि भाजपा की सरकार भारत को मजबूत भी बना रही है. बीजेपी की यही तस्वीर दुनिया को दिखा भी रहे हैं."

यहां पढ़ें पहली सूची...

राहुल गांधी ने किया पलटवार:उधर बिलासपुर में आवास न्याय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि "हमने जैसे ही बटन दबाया तो हजारों करोड़ रुपये सीधे छत्तीसगढ़ के गरीब जनता की खाते में गए, लेकिन बीजेपी और नरेंद्र मोदी चोरी छुपे रिमोट कंट्रोल दबाते हैं और जैसे ही रिमोट कंट्रोल का बटन दबता है, तो दूसरी तरफ अदानी को मुंबई एयरपोर्ट का रेलवे का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है. जबकि हम बटन दबाते हैं, तो किसी के खाते में पैसा मिलता है. अंग्रेजी स्कूल खुलते हैं, लेकिन जब बीजेपी बटन दबाती है, तो पब्लिक सेक्टर प्राइवेट सेक्टर हो जाता है. आपका जल-जंगल-जमीन अडानी के हवाले हो जाता है.

Last Updated : Sep 25, 2023, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details